Breaking News

कपूर की मदद से आप भी दूर कर सकते हैं कपड़ों से आने वाली गंदी बदबू

कपूर (Camphor) का प्रयोग हम सब ने देखा ही है लेकिन क्‍या आपको पता है कि इसका प्रयोग हम कई अन्‍य काम के लिए भी कर सकते हैं? खास खुशबू वाले इस चीज को अगर हम चाहें तो घर के कई मुश्किल काम को आसान करने के लिए हैक्‍स के तौर पर प्रयोग में ला सकते हैं.

1.कपड़ों की बदबू करे दूर

धूप के अभाव में कई बार कपड़ों से नमी की बदबू आने लगती है जिसे दूर करने के लिए आप कपूर का उपयोग कर सकते हैं. आप कपूर की गोलियों या उसके रॉक को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ें और 4-5 लौंग के साथ कॉटन के कपड़े में बांधकर उसे अलमारी में कपड़ों के बीच रखें.

2.सीलन की बदबू को करे दूर

बरसात के मौसम में अगर घर में या आलमीरा आदि में सीलन की महक आने लगी हो तो इन्‍हें हटाने के लिए आप इसका उपयोग रूम फ्रेशनर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे कैटन में डुबोकर आप उन जगहों पर रख दें.

4.खुजली करे दूर

मॉनसून में अगर स्किन पर रैश या खुजली हो रही हो तो आप कपूर का इस्तेमाल इसे ठीक करने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आप गुनगुने नारियल के तेल में कपूर डालें और स्किन पर लगाएं.

About News Room lko

Check Also

क्या हो अगर चोट-घाव से बंद ही न हो ब्लीडिंग? जानलेवा हो सकती है हीमोफीलिया की समस्या

शरीर में चोट लगने, कहीं कट जाने पर खून निकलता है, हालांकि कुछ ही समय ...