लखनऊ। नवनिर्वाचित महापौर व 110 पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसंबर को तय है। इस तिथि पर गत रविवार को भाजपा के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में चर्चा हो चुकी है। शुक्रवार को होने वाली बैठक में इस पर अंतिम मुहर लग जाएगी।
दरअसल 14 दिसम्बर से खरमास लग रहा है। जो मकर संक्रांति तक चलेगा। इसके बाद शुक्र अस्त हो रहा है जो तीन फरवरी को उदय होगा। इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं हो सकेगा। लिहाजा इससे पहले हरहाल में शपथ ग्रहण कराने की तैयारी है। 12 दिसम्बर को मंगलवार का शुभ दिन है। नव निर्वाचित महापौर संयुक्ता भाटिया का पूरा परिवार हनुमान भक्त है। पूर्व महापौर दिनेश शर्मा ने भी अपने दोनों कार्यकाल में मंगलवार को शपथ ली थी। कार्यकारिणी व सदन की बैठकें भी मंगलवार को ही करते थे। यूपी सरकार की कैबिनेट की बैठक भी मंगलवार को ही होती है। फिलहाल इस तिथि पर अंतिम फैसले के लिए शुक्रवार को भाजपा के पदाधिकारियों की एक बार फिर बैठक बुलाई गई है। नगर निगम के अधिकारी भी तिथि की घोषणा होने का इंतजार कर रहे हैं। वह अपनी तैयारी में जुटे हैं।
Tags BJP Cabinet ceremony councilor dinesh sharma final seal former mayor Hanuman devotee Makar Sankranti Mayor municipal corporation newly elected office bearers Sanukat Bhatia swearing Up Government
Check Also
सबका साथ सबका विश्वास हासिल करना हमारी प्राथमिकता- अवधेश पांडेय
• अमेठी जनपद के जिला चुनाव अधिकारी बनाए गए अवधेश पांडे बादल अयोध्या। भाजपा संगठनात्मक ...