Breaking News

बिहार के 10 बीजेपी नेताओं से Y कैटेगरी की सुरक्षा केंद्र सरकार ने ली वापस, ये हैं पूरा मामला

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार के 10 नेताओं से Y कैटेगरी की सुरक्षा वापस ले ली है। जिनकी सुरक्षा वापस ली गई है उन्में सारे नेता बीजेपी के हैं।केंद्र सरकार ने बिहार के कुछ नेताओं को वाई श्रेणी सुरक्षा दी थी.

उनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल भी शामिल हैं। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर, अररिया के सांसद प्रदीप सिंह, किशनगंज के एमएलसी दिलीप जायसवाल की वाई श्रेणी सुरक्षा वापस हुई है।

केंद्र सरकार ने अब बिहार बीजेपी के 10 नेताओं की वाई श्रेणी सुरक्षा वापस ले ली है.  केंद्र सरकार ने बिहार बीजेपी के उन 10 नेताओं की वाई श्रेणी सुरक्षा वापस लेने का फैसला कर लिया है. बिहार बीजेपी के जिन 10 नेताओं की वाई श्रेणी सुरक्षा वापस ली गई है.

उनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल भी शामिल हैं.इस दौरान वाई श्रेणी सुरक्षा के तहत केंद्रीय बलों के दो से तीन कमांडो तैनात किए जाते हैं और ये कमांडो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल  सीआरपीएफ की वीआईपी सिक्योरिटी यूनिट के होते हैं।

About News Room lko

Check Also

‘कुछ लोगों के लिए पहले मोदी…देश बाद में’, खरगे ने थरूर पर कसा तंज; कांग्रेस सांसद ने किया पलटवार

नई दिल्ली:  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर की तरफ से इन दिनों दिए गए ...