लखनऊ। आज डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ, में डा शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ और “साइंस-टेक इंस्टीट्यूट संचालित मनराज कुंवर सिंह एजुकेशनल सोसाइटी, लखनऊ” के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन संपन्न हुआ, जिसका विषय था-ऑनलाइन इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन रिसर्च मैथडोलॉजी (ICRM-2022)।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा कृष्णा पाल सिंह जो इस अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार के मुख्य संरक्षक हैं, ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी संस्थान की पहचान उसके द्वारा संपादित गुणवत्ता परक शोध से होती है। इसलिए सस्थानो को चाहिए कि वे अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार शोध को प्रोत्साहित करें। उन्होंने कार्यक्रम को सफल होने के लिए आयोजको को शुभकामना दी।
श्वेता सिंह, अध्यक्ष, एमकेयस एजुकेशनल सोसाइटी लखनऊ, ने कहा कि यह सम्मेलन विभिन्न क्षेत्रों के विद्वानों के लिए अपने शोध अध्ययनों को साझा करने के लिए एक बड़ा मंच बनने जा रहा है। इस समारोह के मुख्य अतिथि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रो. अलोक कुमार चक्रवाल मुख्य थे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता डॉ शकुंतला मिश्रा नेशनल रिहैबिलिटेशन यूनिवर्सिटी, लखनऊ, के प्रो. सी. के. दीक्षित ने किया।
उन्होंने कहा की अंतर्विषयक शोध वर्तमान शोध की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. मिश्रा, डॉ सुशील कुमार सिंह, फैकल्टी के रिसर्च स्कॉलर, मेडिसिन, बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, कॉमर्स, ह्यूमैनिटीज आदि विभिन्न क्षेत्रों के यूजी/पीजी छात्र 240 लोगो ने प्रतिभागिता की। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में कई देशों के लोगो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ कौशकी सिंह ने किया।