Breaking News

राजा बने रघुरईया, अवध में बाजे बधईया

मोहम्मदी खीरी। नगर मोहम्मदी मोहल्ला शुक्लापुर स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में मानस अमृत परिवार के तत्वाधान में चल रही श्रीराम कथा के नवें दिन सोमवार को कथा व्यास जितेंद्री जी महाराज ने कथा समापन करते हुये कहा कि यदि राम चरित मानस की एक चैपाई जीवन में उतार लें तो जीवन सार्थक हो जायेगा।

भगवान राम के आदर्शमय जीवन की चर्चा करते हुये कहा कि कोई सम्पत्ति अपने बेटो को देता है तो कोई बेटी-बहू को देता है। सम्पत्ति देना और लेना तो ठीक परन्तु उस संपत्ति का सही उपयोग हो तो, देना और लेना उचित है।उन्होंने कहा कि सम्पत्ति पाकर उसका सही इस्तेमाल करे,यही जीवन का प्रथम राज्याभिषेक है। उसी दौरान एक भजन ’राजा बने रघुरईया, अवध में बाजे बधईया’ सुनाया तो लोग झूमने लगे।

भगवान श्री राम के राज्याभिषेक की कथा सुनाते हुए जितेन्द्री जी महाराज ने कहा कि इस कलियुग में पूरे देश में एक साथ रामराज्य का वातावरण नही हो सकता। पहले अपने परिवार में ही स्वयं को राम राज्य जैसा वातावरण उत्पन्न करना होगा।मुख्य रूप से आयोजक संजय सैनी व रजनी सैनी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...