Breaking News

उत्तर रेलवे के परित्यक्त रेलवे आवासों का सफलतापूर्वक ‘ई-ऑक्शन’ प्रक्रिया द्वारा निस्तारण कार्य किया गया

लखनऊ। रेलवे के आधुनिकीकरण एवं डिजिटलीकरण की दिशा में कार्य करते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा एक उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की गयी है। जिसके अंतर्गत लखनऊ स्थित मंडलीय कार्यालय के 35 पुराने एवं परित्यक्त (abandoned) रेल आवासों के स्क्रैप की नीलामी के कार्य में पहली बार ई-ऑक्शन प्रणाली का समावेश करते हुए इन आवासों के स्क्रैप का ई-ऑक्शन करते हुए इनके निस्तारण का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न करके इन भवनों के स्क्रैप द्वारा रू.42.67/-लाख का रेल राजस्व अर्जित किया गया। जबकि इन आवासों के स्क्रैप की ई-ऑक्शन धनराशि का आंकलन रू.32.62-लाख आँका गया था।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, रेखा शर्मा के अनुसार इस कार्य में ई-ऑक्शन प्रक्रिया का समावेश करने तथा इसको सुचारू रूप से संपन्न कराने की दिशा में मंडल के वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक, कृष्ण मुरारी द्वारा एक सुनियोजित नीति का निर्धारण करते हुए इस ई-ऑक्शन प्रक्रिया को अमल में लाते हुए इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया तथा इस कार्य के निर्धारित लक्ष्य में 130% की वृद्धि अर्जित की गयी। इन पुराने एवं परित्यक्त आवासों के ई-ऑक्शन के बाद मंडलीय कार्यालय के द्वितीय प्रवेश द्वार का मार्ग साफ़ सुथरा हो जाएगा तथा कार्यालय के इस भाग एवं परिसर का सौन्दर्यीकरण करते हुए इसको एक नव स्वरुप प्रदान किया जा सकेगा।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...