Breaking News

50 पत्रकारों सहित सहित्यकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को मिला ‘अटल सम्मान’


लखनऊ। भारतरत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार शाम सीएमएस गोमतीनगर के सभागार में 50 पत्रकारों, साहित्यकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ जनहित जागरण परिवार की ओर से किया गया था। बलरामपुर जनपद की गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक और लोककलाकार डॉ. श्रेया सिंह ने सभी विभूतियों को अलंकृत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं उपजा लखनऊ के अध्यक्ष भारत सिंह और संचालन वरिष्ठ पत्रकार अनुपम चौहान ने किया।

जनहित जागरण परिवार ने किया आयोजन

श्रद्धेय अटल के व्यक्तित्व का बखान करते हुए नोयडा से आईं लोकप्रिय कवयित्री डॉ. अंजना सिंह सेंगर ने ‘तुमसा नहीं था को सुनाकर वाहवाही पाई। उन्होंने ‘शत-शत नमन तुम्हें करती हूं सच्चे राष्ट्र पुजारी… सुनाकर सबको भावविभोर कर दिया। प्रतापगढ़ से आए लवलेश यदुवंशी ने काव्य पाठ से श्रद्धेय अटल विहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने-सभी देशों से सुंदर हिंदुस्तान लगता है…पढ़ा।

इसके बाद उन्होंने ‘गांव गली लोगों की तकदीर बदल डाली है…पढ़कर खूब तालियां बटोरीं। लोकगायिका शीलू श्रीवास्तव ने ‘कदम उठाकर चलना होगा… गीत सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कविता सिंह ने भी काव्य पाठ किया।

रिदम डांस एकेडमी, उन्नाव के बच्चों ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वागत गीत भारी दुपहरी में अंधियारा, आओ फिर से दिया जलाएं…गाकर बच्चों ने मन मोह लिया। शिक्षा मंत्रालय से सर्वश्रेष्ठ शिक्षक अवॉर्ड से सम्मानित जगत प्रसाद पांडेय ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डाला। इसके साथ उन्होंने आध्यत्म से जुड़ने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया।

30 पत्रकारों को मिला सम्मान: राधेकृष्ण, मृत्युंजय दीक्षित, अरविंद जयतिलक, डॉ. दिलीप अग्निहोत्री, मसूद हसन, सुरेश यादव, संतोष कुमार सिंह, सन्नी विश्राम सिंह ‘उजागर’, अमिताभ नीलम, प्रमोद श्रीवास्तव, शाश्वत तिवारी, मनोज मिश्र, सुरेंद्र अग्निहोत्री, रविकांत मिश्र, उपमा शुक्ला, राजेन्द्र गौतम, गोपाल, कुतुबुल्लाह, जलाल अहमद सिद्दीकी, आदर्श प्रकाश सिंह, पद्माकर पांडेय, आशीष सुदर्शन, विनीत कुमार, संजय शुक्ल, दया बिष्ट, सोनी कपूर, शशिनाथ दुबे, आशीष श्रीवास्तव, संतोष भगवन, आदेश शुक्ल।

20 साहित्यकारों-सामाजिक कार्यकर्ता विभूषित: डॉ. अंजना सिंह सेंगर, डॉ. कविता सिंह, सुमन रावत, शाकिब भारत, माधुरी तिवारी, डॉ. पुनीत गुप्ता, डॉ. अतीकुर्रहमान, कुसुम वर्मा, नरेंद्र सक्सेना, समीउल्लाह अंसारी, मनोज मदेशिया, डॉ. विपिन पांडेय, जगतप्रसाद पांडेय, अजय कुमार, रविन्द्र जायसवाल, गोपालदास गुप्ता, अशोक सिंह रघुवंशी, प्रो. मसूद आलम, समीर अख्तर अंसारी, गरिमा सिंह।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...