अयोध्या धाम की चौदह कोसी परिक्रमा में श्रध्दालुओं की सेवा सुविधाओं के जगह जगह जलपान शिविर व स्वास्थ्य चिकित्सा के कैंप लगाये गए। समाज सेवियों सामाजिक संगठनों, प्रतिष्ठित व्यापारियों ने श्रद्धालुओं के सेवा के लिए जगह जगह शिविर लगाया। श्रद्धालुओं की सेवा कर पुण्य लाभ कमाया वहीं श्रध्दालुओं ने निःशुल्क सुविधाओं का लाभ उठाया। शिविर लगाने वालों सराहना किया।
श्रद्धालुओं ने राम नाम जयकारों के साथ पूरी किया अयोध्या की चौदहकोसी परिक्रमा
रामेश्वर प्रसाद सत्यनारायण इंटर कॉलेज शाहगंज अयोध्या की प्रधानाचार्य मयूरी तिवारी व प्रबंधक विनोद तिवारी द्वारा मोदहा के पास परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क जलपान का शिविर लगाया। इस शिविर में तिवारी परिवार व सहयोगी गण परिक्रमा प्रारंभ होने से लेकर परिक्रमा पूरी होने तक श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे।
श्रद्धालुओं ने सुविधा की सराहना की। समाजसेवी प्रतीक भज्जा द्वारा मनचंदा आई हास्पिटल के पास निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। परिक्रमा शुरू होने से पहले से व समापन तक शिविर सभी सहयोगियों ने जरुरत के अनुसार श्रध्दालुओं को दवा आदि उपलब्ध कराया।
Please watch this video also
करम अली के पुरवा में में पार्षद संतोष सिंह के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन किया गया। शुभारंभ पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने किया। तारापुर रजौली स्थित परिक्रमा मार्ग पर निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद ने भंडारे का आयोजन किया। रघुवंशी अयोध्या वासी सेवा संस्थान ने स्वास्थ्य शिविर लगाया।
अध्यक्ष लवकुश रघुवंशी ने बताया कि कई वर्षों से श्रद्धालुओं की सेवा कर रहा है। महापौर गिरीश पति त्रिपाठी शनिवार रात तक शिविरों का निरीक्षण करते रहे। पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने नाका हनुमानगढ़ी पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया।
जगह-जगह लगाए शिविर, संगठन के लोगों ने की सेवा महासंघ की ओर से सेवा शिविर लगाया। शिविर में जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह आदि ने सेवा की। गुप्तारघाट पर विश्व हिन्दू, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर कौशलपुरी के पास स्वास्थ्य शिविर एवं सेवा केंद्र लगाया।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह