Breaking News

कश्मीर में आतंकवादियों के बीच की फूट तब्दील हो गयी जंग में,ले रहे एक-दूसरे की जान…

कश्मीर में आए दिन कहीं न कहीं मुठभेड़ या ग्रेनेड अटैक या हमलों की खबरें आती रहती हैं लेकिन, अब घाटी में सक्रिय आतंकवादियों के बीज फूट पड़ने लगी हैआतंकवादी संगठनों की भिन्न-भिन्न विचारधारा उसका विवाद उनके बीच बड़ी जंग में तब्दील हो रही है इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, कश्मीर में प्रो-इस्लामी  प्रो-पाकिस्तानी आतंकियों अपनी विचारधारा को लेकर एक दूसरे के विरूद्ध हो चुके हैं  एक-दूसरे की जान ले रहे हैं बुधवार की शाम अनंतनाग के बिजबेहारा में आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई सुरक्षाबलों ने यहां रोज की तरह सर्च ऑपरेशन चलाया था, लेकिन सुरक्षाबल तब दंग रह गए, जब बिना किसी शुरुआती एक्शन के दूसरी तरफ से गोलियां चलनी लगी दूसरे दिन यहां से एक आतंकवादी की डेड बॉडी मिली, जबकि एक को घायल हालत में सुरक्षा बलों ने अरैस्ट कर लिया

मारे गए आतंकवादी की पहचान आदिल अहमद डास के रूप में हुई, वह बिजबेहारा के पास वाघमा गांव का रहने वाला था आदिल इस्लामिक स्टेट हिंद (इंडियन) प्रोविंस (ISHP) से जुड़ा था वहीं, उसका साथी आरिफ भट लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है  फतेहपोरा गांव का निवासी है एनकाउंटर में भट घायल हो गया है, लिहाजा उसे अस्पताल पहुंचाया गया है

वहीं, गुरुवार को एक वेबसाइट ने अपनी एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया कि आदिल अहमद डास पहले लश्कर-ए-तैयबा  का आतंकवादी था संगठन की विचारधारा के साथ विवाद के बाद उसने आईएसआईएस ज्वॉइन कर लिया था उसे तीन आतंकवादी अपने साथ लेकर गए थे इनमें से एक हिजबुल मुजाहिद्दीन का  बाकी दो लश्कर के आतंकवादी बताए जा रहे हैं इन तीनों आतंकवादियों ने बाद में आदिल की गोली मारकर मर्डर कर दी जिसकी डेड बॉडी सुरक्षाबलों ने बरामद की

दूसरे आतंकवादी ने भी किया दावा

वहीं, सोशल मीडिया पर खातिब अहमद नाम के एक आईएसआईएस समर्थिक आतंकवादी का वीडियो सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें खातिब ये दावा कर रहा है कि तीन आतंकवादियों ने आदिल अहमद डास को आईएसआईएस छोड़कर ‘ISHP’ में शामिल होने का ऑफर दिया था

खातिब अहमद का दावा है कि आदिल अपने संगठन के तीन  आतंकवादियों के साथ 26 जून की रात को उनसे मिला हिजबुल  लश्कर के तीनों आतंकवादियों ने उनके साथ शामिल होने की शपथ थी, फोटो खिंचवाई तब आदिल ने अपने तीन साथियों में से दो को भेज दिया  आदिल के साथ उसी के आतंकवादी संगठन का तुरैब वहां रह गया

खातिब के मुताबिक, इन पांचों आतंकवादियों ने नमाज पढ़ी  जैसे ही नमाज पूरी हुई जुबैर ने अपनी एके-47 उठाई  आदिल पर गोली दाग दी जिसमें आदिल मारा गया  तुरैब पहाड़ी से नीचे कूदा  वहां से भागने में पास रहा वह अपना हथियार वहीं छोड़ गया था गलती से जुबैर की गोली आरिफ को भी लग गई  वह घायल हो गया आरिफ को बाद में सुरक्षा बलों ने अरैस्ट कर लिया

क्यों हो रहा टकराव?
इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, यह आतंकवादी संगठनों के बीच विचारधारा की लड़ाई तो है ही साथ ही विदेशी आतंकवादी  प्रो-पाकिस्तानी आतंकवादियों की हरकतों से लोकल आतंकवादी परेशान भी हैं सूत्रों के मुताबिक, ISHP  एजीएच के आतंकवादी इस्लामिक स्टेट बनाने की लड़ाई लड़ रहे हैं पूरी तरह से इस्लाम को अनुसरण करने की बात करते हैं, पांच वक्त नमाज पढ़ते हैं इसमें सभी लोकल आतंकी हैं, जिन्हें लोकल लोगों से सहानुभूति भी मिल जाती है

एक महीने पहले साउथ कश्मीर के शोपियां में आतंकवादी इश्फाक अहमद सोफी के मारे जाने के बाद इस्लामिक स्टेट ने कश्मीर में नयी ब्रांच का ऐलान किया था इसके बाद आतंकवादियों के आपसी विवाद की ये पहली घटना है

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...