कुदरकोट/औरैया। तहसील के थाना कुदरकोट क्षेत्र में फिर से कोई माता कुमाता बन गयी, जो अपने नवजात को अलोपा देवी मंदिर के निकट पुरहा नदी पुलिया के पास झाड़ियों में रखकर मौके से भाग गयी। वहीं एक महिला ने बच्चे को थाना कुदरकोट पहुंचाया। जहां से बच्चे को एम्बुलेंस द्वारा महिला सिपाही ईशा सिंह के साथ सीएचसी बिधूना पहुंचाया गया। बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है।
👉अयोध्या की चौदह कोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं की सेवा कर कमाया पुण्य, श्रद्धालुओं ने की सराहना
जानकारी के अनुसार कुदरकोट निवासी 15 वर्षीय मोहम्मद अहमद खान बीती रात करीब 11 बजे शौच क्रिया के लिए आलोपा देवी मंदिर के पास पुरहा नदी के किनारे गया था। जहां पर उसे पुलिया के पास झाड़ियों में किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी, तो वह डर गया और भाग कर घर पहुंच अपनी माँ गुड्डी बेगम को इस बात की जानकारी दी।
👉Please watch this video also
👉आरोपियों के घर बुलडोजर चलेगा या नहीं इसका फैसला होगा आज, राज्य सरकार देगी सवालों के जवाब
जानकारी मिलते ही गुड्डी बेगम, अहमद के साथ नदी किनारे पुलिया के पास पहुंची। जहां उसने झाड़ियों में रोता हुआ नवजात शिशु को दिखा। जिसके बाद वह नवजात शिशु को उठाकर थाना कुदरकोट में ले आयी, और नदी किनारे झाड़ियों में बच्चा मिलने की जानकारी पुलिस को दी।
जिसके बाद थाना कुदरकोट के मुंशी ने इस बात की जानकारी फोन पर कंट्रोल रूम के अलावा चाइल्ड केयर हेल्पलाइन को दी। साथ ही एम्बुलेंस बुलाकर महिला सिपाही ईशा सिंह के साथ उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना भिजवाया। जहां पर डाक्टर ने उसे देखा जो पूरी तरह से स्वस्थ्य है।
डॉक्टरों के अनुसार बच्चा पैदा होने के करीब एक घण्टे बाद ही नदी किनारे झाड़ियों में रखा गया होगा। वहीं सुबह होते ही नवजात शिशु के मिलने की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। जिसे देखने व अपनाने वालों की होड़ सी लगी हुई है। बताया गया कि बच्चे को अपने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम औरैया में तैनात हेड कांस्टेबल संजय बाबू भी प्रयासरत हैं। लेकिन इसके लिए लम्बी प्रक्रिया होने के कारण उन्हें इंतजार करना पड़ सकता है।
👉 औरैया जिला प्रेस क्लब की कार्यकारिणी का हुआ गठन, सुनील गुप्ता लगातार तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए
स्टाफ नर्स हेमवती ने बताया कि अस्पताल में रात करीब 12:30 कांस्टेबल ईशा सिंह बच्चे को लेकर अस्पताल आयीं थीं। बच्चा ठीक है, फीड करा दिया, वैक्सीनेशन करा दिया, साफ सफाई करा दी है। फिलहाल बच्चा स्टेबल है। चाइल्ड हेल्थ केयर पर भी सूचना दी है। जो शीघ्र ही आ जायेंगे।
👉 ‘मैं असुरक्षित महसूस करती थी, अनुपमा की सौतेली बेटी का छलका दर्द, पिता पर लगाया यह गंभीर आरोप
वहीं महिला कांस्टेबल ईशा सिंह ने बताया कि महिला रात 11 बजे बच्चे को लेकर थाने आयीं थीं। उन्होंने बताया कि उन्हें बच्चा पुलिया के पास झाड़ियों में मिला है। जिसके हम इसे लेकर अस्पताल आये हैं। 1898 हेल्प लाइन पर सूचना दी गई है। अब वह लोग आयेंगे।
रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन