Breaking News

‘कृष 4’ के निर्देशक ने बेटे रेहान को दी जन्मदिन की खास बधाई, पूर्व पत्नी सुजैन ने किया कमेंट

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आज अपने बेटे रेहान रोशन (Rehan Roshan) का 19वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक शानदार संदेश के साथ बधाई दी है। इससे पहले उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान ने भी बेटे को जन्मदिन की बधाई दी थी। आइए जानते हैं अभिनेता ने रेहान के लिए क्या लिखा।

ओटीटी पर धमाल मचाने के बाद इन सीरीज-फिल्मों के नए सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार

‘कृष 4’ के निर्देशक ने बेटे रेहान को दी जन्मदिन की खास बधाई, पूर्व पत्नी सुजैन ने किया कमेंट

पूर्व पत्नी सुजैन खान ने दी प्रतिक्रिया

अभिनेता ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे रेहान रोशन की एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में रेहान ब्लैक टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। इसमें वह बेटे को 19वें जन्मदिन की बधाई देते हुए एक प्यारा सा संदेश लिखते हैं और कहते हैं कि रेहान जैसे दिलचस्प इंसान से वो भी कभी नहीं मिले। इसके कमेंट में उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान ने दिल वाले इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दते हुए लिखा कि बहुत सुंदर तरीके से बयां किया है।

बेटे के नाम दिया प्यारा संदेश

पोस्ट करते हुए ऋतिक रोशन ने प्यारा सा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि वो अपने जीवन में कई लोगों से मिले, लेकिन रेहान जैसे दिलचस्प इंसान से कभी नहीं मिले। साथ ही उन्होंने अपने बेटे के लिए कहा कि अब कोई भी चीज ऐसी नहीं बची कि जिससे वह रेहान से और प्यार कर सके। उन्होंने कहा की कोई भी सफलता और गलती उनके जीवन में अपने बेटे के मोल को कम नहीं कर सकती। इसके अलावा अभिनेता ने रेहान का आगे बढ़ने की शुभकामनाएं देते हुए 19वें जन्मदिन की बधाई दी।

About News Desk (P)

Check Also

सलिला पांडे ने एसबीआई कार्ड में बतौर एमडी और सीईओ की ज़िम्मेदारी संभाली

अर्थ डेस्क। भारत के सबसे बड़े प्योर-प्ले क्रेडिट कार्ड इश्यूर एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने ...