Breaking News

‘सिटाडेल’ के दूसरे सीजन से निर्माता नाखुश, टल गई रिलीज, स्पिन ऑफ के काम पर भी लगा ब्रेक

अमेजन प्राइम वीडियो की बहुचर्चित जासूसी सीरीज ‘सिटाडेल’ (Citadel) एक बार फिर मुश्किलों में फंस गई है। प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) और रिचर्ड मैडेन  (Richard Madden)की मुख्य भूमिकाओं वाली इस सीरीज को रूसो ब्रदर्स की कंपनी एजीबीओ ने बनाया है। यह शो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई स्पिन-ऑफ के साथ एक बड़ा नेटवर्क बनाने का विचार के साथ आया था।

मैच के बाद दिखी धोनी और कोहली की दोस्ती, गले मिलते हुए वीडियो हुआ वायरल

हालांकि, ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ के मुताबिक सीरीज के निर्माता इसके मौजूदा हाल से खुश नहीं हैं। हाल ही में अमेजन एमजीएल स्टूडियोज की पूर्व हेड जेनिफर साल्के के अचानक इस्तीफे ने भी इस प्रोजेक्ट की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बजट से ज्यादा खर्च, क्रिएटिव मतभेद और प्रोडक्शन में देरी के बाद अब ‘सिटाडेल’ का भविष्य अधर में लटका नजर आ रहा है।

'सिटाडेल' के दूसरे सीजन से निर्माता नाखुश, टल गई रिलीज, स्पिन ऑफ के काम पर भी लगा ब्रेक

दूसरा सीजन टला

‘सिटाडेल’ का दूसरा सीजन पहले 2025 में रिलीज होने वाला था, लेकिन अब खबर है कि इसे 2026 तक के लिए टाल दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि अमेजन एमजीएम को सीजन 2 का अब तक का काम पसंद नहीं आया है। हालांकि, फिल्मांकन पूरा हो चुका है, लेकिन स्टूडियो अगर बदलाव की मांग करता है तो रिलीज में और देरी हो सकती है। अभी तक कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं हुई है। इसके साथ ही, सभी स्पिन-ऑफ प्रोजेक्ट्स पर भी रोक लगा दी गई है। जेनिफर साल्के, जिनके लिए ‘सिटाडेल’ सबसे बड़ा दांव था, अब कंपनी छोड़ चुकी हैं। साल्के ने ही रूसो ब्रदर्स को इस प्रोजेक्ट के लिए जोड़ा था और इसे ‘जेम्स बॉन्ड’ की तरह पेश करने की कोशिश की थी।

पहले सीजन में दिखी थीं प्रियंका

‘सिटाडेल’ एक अमेरिकी जासूसी सीरीज है, जिसे जोश एपलबॉम, ब्रायन ओह और डेविड वील ने बनाया था। 2021 में रूसो ब्रदर्स के साथ क्रिएटिव मतभेद के चलते एपलबॉम और लेखक आंद्रे नेमेक ने प्रोजेक्ट छोड़ दिया था। पहला सीजन 28 अप्रैल 2023 को रिलीज हुआ था, जिसमें प्रियंका चोपड़ा (नादिया सिंह) और रिचर्ड मैडेन (मेसन केन) जासूस की भूमिका में नजर आए थे। पहले सीजन के बाद इसे दूसरा सीजन मिला, लेकिन अब इसकी राह आसान नहीं दिख रही।

स्पिन-ऑफ का क्या होगा?

‘सिटाडेल’ की खास बात इसका वैश्विक आकर्षण था, जिसमें कई देशों में स्पिन-ऑफ की योजना थी। इनमें से दो – ‘सिटाडेल: डायना’ (इटली) और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ (भारत) – पहले ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आ चुके हैं। इन्हें ठीक-ठाक दर्शक मिले। भारत में ‘सिटाडेल हनी बनी’ वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु के साथ बनाई गई थी। इसके आगे बढ़ने की उम्मीद ज्यादा है। हालांकि, अभी अमेजन एमजीएम ने सीजन 2 पूरा होने तक बाकी स्पिन-ऑफ पर काम रोक दिया है। इस पर कोई आधिकारिक फैसला नहीं हुआ है।

About News Desk (P)

Check Also

द्वारका की पवित्र यात्रा पर शिखर पहारिया और अनंत अंबानी

Desk। शिखर पहारिया और अनंत अंबानी (Shikhar Paharia and Anant Ambani) ने हाल ही में ...