Breaking News

जल्द हो सकता हैं LAC पर युद्ध ? सेना ने कर ली तैयारी, सैनिकों को मिली खास तरह की यूनिफॉर्म पढ़े पूरी खबर

पहली बार सिक्किम से सटी लाइन ऑफ एक्चुयल कंट्रोल (एलएसी) की तस्वीरें सामने आई है जिसमें भारतीय सैनिक डंडे लेकर दिखाई पड़ रहे हैं. हालांकि साथ में नाइटविजन इक्यूपमेंट से सुस्जित हथियारबंद सैनिक भी दिख रहे हैं.

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, एक सुझाव दिया गया है कि जिस तरह से दूसरे देशों की सेना की वर्दी में पैंट और शर्ट का रंग अलग है उसी तरह यहां भी कर सकते हैं. एक सुझाव यह भी आया है कि जिस तरह अमेरिकी और ब्रिटेन की सेना में रैंक की जानकारी, सीने की ओर लगे चिन्हों से होती है, कुछ ऐसा ही यहां भी किया जा सकता है. फिलहाल सेना की वर्दी में रैंक कंधे पर लगे इन्सिग्नीअ से पहचानी जाती है.

उस दौरान भारतीय सैनिकों को चीन की पीएलए सेना का मुकाबला करने में खासी दिक्कत आई थी. क्योंकि भारतीय सैनिक इंसास या फिर एके-47 राइफल के साथ ही तैनात होते थे. लेकिन संधि में बंधे होने के कारण फायरिंग नहीं कर पाते थे.

वर्दी में बदलाव  को लेकर एक सुझाव यह भी आया है कि चौड़ी बेल्ट को हटाया जा सकता है. इससे वर्दी और आराम दायक हो सकती है. वहीं कपड़ों की क्वालिटी के बारे में भी बदलाव के सुझाव दिए गए हैं.

 

About News Room lko

Check Also

‘हम तुष्टिकरण नहीं संतुष्टिकरण की बात करते हैं’, लोकसभा में बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव ...