Breaking News

हार्दिक टी20 ऑलराउंडर्स में सातवें स्थान पर, श्रीलंका-बांग्लादेश के ये दो खिलाड़ी शीर्ष पर

आईसीसी ने टी20 विश्व कप से पहले ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) T20 ऑलराउंडर्स की आईसीसी रैंकिंग में सातवें नंबर पर बने हुए हैं। वह मौजूदा समय में टी20 प्रारूप में ऑलराउंडर्स की सूची में शीर्ष भारतीय हैं।

जहां खेल है वहां अस्पताल नहीं है- प्रो संजय सिंह

हार्दिक के 185 अंक हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस उनसे एक स्थान ऊपर छठे पायदान पर हैं। श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष ऑलराउंडर हैं।

हार्दिक टी20 ऑलराउंडर्स में सातवें स्थान पर, श्रीलंका-बांग्लादेश के ये दो खिलाड़ी शीर्ष पर

हसरंगा ने एक स्थान के सुधार के साथ और 228 अंकों के साथ शीर्ष पर जगह बनाई। शाकिब के भी इतने ही रेटिंग अंक हैं। उनके बाद अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (218) और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (210) का नंबर आता है। रजा की रैंकिंग में दो स्थान का सुधार हुआ। दक्षिण अफ्रीका के टी20 कप्तान एडेन मार्करम (205) भी शीर्ष पांच में जगह बनाने में कामयाब रहे।

T20 बल्लेबाजों की रैंकिंग

T20 बल्लेबाजों की रैंकिंग सूची में भारत के सूर्यकुमार यादव 861 अंकों के साथ नंबर एक पर बने हुए हैं, जबकि इंग्लैंड के फिल सॉल्ट 802 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। उनके बाद पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (781), बाबर आजम (761) और मार्करम (755) हैं। भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 714 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं।

टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग

T20 गेंदबाजों की रैंकिंग सूची में इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद (726 अंक) शीर्ष पर हैं। हसरंगा (687) दूसरे और वेस्टइंडीज के अकील हुसैन (664) तीसरे स्थान पर हैं। भारत के अक्षर पटेल (660) चौथे स्थान पर हैं। वहीं, श्रीलंका के महेश तीक्ष्णा 659 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

About News Desk (P)

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...