Breaking News

गोमतीनगर विस्तार के बच्चों में दिखा वैक्सीन लगवाने का उत्साह

लखनऊ। कोरोना के खतरे से बचाव के लिए सरकार के द्वारा कल से 15 से 18 वर्ष की उम्र वालों को नि:शुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है। मानवाधिकार जनसेवा परिषद के द्वारा बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने तथा वैक्सीन हेतु कैम्प आयोजित करने में सहयोग करने का निर्णय लिया है।

इस सम्बन्ध में नागरिकों से अपील की गई है कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन अवश्य लगवाएं। बच्चों में वैक्सीन लगवाने का उत्साह है। कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए आवश्यक है कि सभी लोग वैक्सीन अवश्य लगवाएं। मानवाधिकार जनसेवा परिषद इस पुनीत कार्य को एक अभियान के रूप में चला रही है।

मानवाधिकार जनसेवा परिषद के प्रोत्साहन पर कई बच्चों ने वैक्सीन लगवाई। परिषद के द्वारा पहले भी लोगों को कोरोना से बचाव हेतु पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर मास्क एवं सैनीटाइजर का वितरण किया था तथा आम जनता को वैक्सीन सुलभ कराने के उद्देश्य से कई कैम्पों का आयोजन भी किया था।

About Samar Saleel

Check Also

एलजेए की ओर से कुष्ठ आश्रम में कपड़े वितरित किए गए

लखनऊ। लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (LJA) की तरफ से शनिवार की सुबह बरगवां-एलडीए कृष्णानगर (Bargawan-LDA Krishnanagar) ...