Breaking News

क्षेत्र पंचायत की बैठक में बुना गया विकास का ताना-बाना, कई महत्वपूर्ण बिंदुओं हुई चर्चा

सदस्यों के साथ ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत प्रमुख ने की बैठक, सौंपी जिम्मेदारी

बिधूना/औरैया। शनिवार को विकास खण्ड सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों की बैठक ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें तमाम बिंदुओं पर चर्चा कर विकास कार्यों व सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी तय की गई। इस बैठक में विधायक बिधूना, खण्ड विकास अधिकारी सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी गण मौजूद रहे।

क्षेत्र पंचायत की बैठक में बुना गया विकास का ताना-बाना, कई महत्वपूर्ण बिंदुओं हुई चर्चा

बिधूना ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक में सरकारी योजनाओं व विकास कार्यों को असली रूप देने के लिए ब्लॉक प्रमुख गीता सेंगर की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। बताया गया कि अभी तक ग्राम पंचायत जन्म-मृत्यु परिवार रजिस्टर तक का ही कार्य करती थी। लेकिन वर्तमान समय में सिटीजन चार्टर्ड के माध्यम से दो दर्जन से अधिक कार्य और भी जोड़े गए हैं।

क्षेत्र पंचायत की बैठक में बुना गया विकास का ताना-बाना, कई महत्वपूर्ण बिंदुओं हुई चर्चा

कार्यक्रम का संचालन कर रहे खण्ड विकास अधिकारी राज नारायन पांडे ने कहा कि विकास कार्यों की सरकार द्वारा रूपरेखा तैयार की गई है। जिसमें हैंडपंप की मरम्मत के लिए, जलापूर्ति के लिए, अपशिष्ट पदार्थों का निस्तारण, गौशालाओं में पेयजल की व्यवस्था, सामुदायिक शौचालय की सफाई व रखरखाव, बाजार के पास साफ सफाई, खेल के मैदान, सार्वजनिक उद्यान का सुधार व रखरखाव आदि कार्य किए जाएंगे।

क्षेत्र पंचायत की बैठक में बुना गया विकास का ताना-बाना, कई महत्वपूर्ण बिंदुओं हुई चर्चा

इसके साथ साथ नाली, सड़कें, विधवा पेंशन, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नए राशन कार्ड, सार्वजनिक वितरण प्रणाली अधिकार सौंपे गए। इसी क्रम में समाज कल्याण की ओर से दिव्यांग पेंशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि कार्य व योजनाएं बताई गई। मनरेगा के बारे में भी विस्तार से चर्चा व कार्य निर्धारण क्षेत्र पंचायत प्रमुख ने जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा। बिधूना विधानसभा से विधायक रेखा वर्मा ने हर समय सहयोग करने का आश्वासन देते हुए कहा कि आम जनता के किसी भी कार्यक्रम की सूचना मिलने पर मैं समय निकल कर जरूर प्रतिभाग करूंगी।

फाइलेरियाग्रस्त अंगों की सूजन कम करने को नियमित करें व्यायाम : डीएमओ

क्षेत्र पंचायत की बैठक में बुना गया विकास का ताना-बाना, कई महत्वपूर्ण बिंदुओं हुई चर्चा

विकास कार्यों हेतु निम्न बिंदुओ पर की गई चर्चा–

  • कृषि कार्यकम।
  • स्वच्छ शौचालय कार्यकम।
  • सिंचाई योजनाओं के कार्यक्रम।
  • वन संरक्षण एवं वृक्षारोपण पर।
  • समाज कल्याण कार्यकम पर।
  • राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर।
  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यकम पर।
  • शिक्षा कार्यकम पर।
  • विद्युतीकरण पर।
  • पशुपालन एवं गौवंश संरक्षण पर।
  • स्वच्छ पेयजल पर।
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास / मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास पर
  • मनरेगा के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों पर।
  • कोविड-19 के बचाव हेतु विचार विमर्श।

क्षेत्र पंचायत की बैठक में बुना गया विकास का ताना-बाना, कई महत्वपूर्ण बिंदुओं हुई चर्चा

इस दौरान बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श ठाकुर, रिषी पांडे, एडीओ पंचायत प्रवीण कुमार राजपूत, मयंक यादव ADO ISB, पुष्पेंद्र जैन खण्ड शिक्षा अधिकारी, सचिव शशिकांत मिश्रा, विवेक यादव, राघवेन्द्र चौहान, प्रधान वीरू भदौरिया, हाकिम सिंह भदौरिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज चौहान, रवि सेंगर, गोलू सेंगर, सतेंद्र सेंगर आदि ग्राम प्रधान/क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित समस्त विभागों के अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About reporter

Check Also

उद्योगों की मांग के अनुसार तैयार करना होगा कोर्स

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल और एएसएमई ...