• स्नातक की तीनों पालियों में 64 हजार 517 परीक्षार्थी शामिल रहे।
अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक परीक्षा को नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल द्वारा जनपद के तीन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
👉अवध विवि में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
शनिवार को तीन बजे अपराह्न तृतीय पाली पंचम सेमेस्टर की परीक्षा में कुलपति ने सबसे पहले गुरू नानक गर्ल्स पीजी कालेज व झुनझुन वाला डिग्री कालेज का दौरा किया। कुलपति ने परीक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सीसीटीवी कैमरे के संचालन को बारीकी से परखा। इस दौरान उन्होंने केन्द्राध्यक्ष से सीट प्लान व प्रश्न-पत्र के पैकेट खोलने व उत्तर पुस्तिका के रखरखाव की जानकारी ली।
इसके उपरांत कुलपति प्रो गोयल ने परिसर स्थित प्रचेता भवन परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। मौके पर परीक्षा नियत्रंक उमानाथ ने भी कुलपति के साथ केन्द्रों के परीक्षा संचालन का बारीकी से निरीक्षण कर यथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया। विवि की एनईपी की तीनों पालियों की परीक्षा में लगभग 64 हजार 517 परीक्षार्थी शामिल रहे।
जिसमें प्रथम पाली में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में बाट्नी, कम्प्यूटर साइंस, ऑफिस मैनेजमेंट एण्ड सेक्रेट्रीरियल प्रेक्टिस, फाइन आर्ट्स व द्वितीय पाली में तृतीय सेमेस्टर में बाट्नी, आॅफिस मैनेजमेंट एण्ड सेक्रेट्रीरियल प्रेक्टिस तथा तृतीय पाली में पंचम सेमेस्टर में बाट्नी, कम्प्यूटर साइंस, ऑफिस फिस मैनेजमेंट एण्ड सेके्रट्रीरियल प्रेक्टिस, कामर्स विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई।
विवि मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विवि परिसर में कुलपति के निरीक्षण के दौरान केन्द्राध्यक्ष डाॅ डीएन वर्मा, डाॅ अर्जुन सिंह, डाॅ प्रतिभा देवी, डाॅ अरविन्द वाजपेयी, डाॅ दीपक वर्मा, डाॅ अनिल कुमार विश्वा सहित अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह