Breaking News

कटेहरी विधानसभा उपचुनाव सम्पन्न, प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद 

अम्बेडकरनगर। अयोध्या जिले से सटी कटेहरी विधानसभा (Katehari Assembly) के उपचुनाव में आज 20 नवंबर बुधवार की सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण माहौल में मतदान प्रारंभ हुआ। जो शाम 5 बजे तक निरंतर चलता रहा । मतदान सम्पन्न होने तक 56%9 प्रतिशत रहा । प्रत्याशियों का भाग्य ई वी एम में कैद हो गया। सुबह से ही मतदाताओं में उपचुनाव में मतदान करने के लिए उत्साह रहा ।मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

कटेहरी विधानसभा उपचुनाव सम्पन्न, प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद 

सुबह से ही बूथों के बाहर लंबी कतार लगी रही। मतदाता अपना मत डालने की बारी का इंतजार करते रहे। बुजुर्ग मतदाताओं के अलावा महिलाओं ने मतदान में भाग लिया। उल्लेखनीय हैं कि उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने हेतु जिला प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। प्रत्याशियों व उनके समर्थक द्वारा आरोप प्रत्यारोप चलता रहा।

Please watch this video also

कटेहरी विधानसभा में 4 लाख 800 मतदाता हैं। जो 425 बूथों पर 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसले को मतदान करके ईवीएम (EVM) मशीन में कैद कर दिया। जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने बूथों पर पंहुच कर मतदान किया। पूर्व सांसद व एमएलसी डा हरिओम पांडेय ने शांति आश्रम इंटर कॉलेज सया मतदान केंद्र पर मतदान किया।

कटेहरी विधानसभा उपचुनाव सम्पन्न, प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद 

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू ने उच्च प्राथमिक विद्यालय चाचिकपुर मतदान केंद्र पर मतदान किया। भाजपा नेता व समाजसेवी अजीत सिंह ने चांदपुर मतदान केंद्र पर मतदान किया। इस बार उप चुनाव में युवा मतदाताओं ने बढ चढ कर मतदान किया।अब हार जीत के कयास लगाया जाने लगा। 23 नवम्बर को मतगणना होगी।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि की स्नातक विषम सेमेस्टर परीक्षा 3 दिसम्बर से

• विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विषम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध ...