Breaking News

हंडिया कोखराज हाईवे पर सड़क किनारे खड़े वाहन से टकराई कार, एक महिला समेत तीन लोगों की मौत

प्रयागराज:  सोरांव थाना क्षेत्र के हंडिया कोखराज हाईवे पर सड़क के किनारे खड़े अज्ञात वाहन कार टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, इसमें एक महिला भी शामिल है। हादसा हाईवे के ओवरब्रिज पर हुआ। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। घटना के बाद काफी देर तक जाम की स्थित बनी रही। पुलिस क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवागमन शुरू कराया।

शुक्रवार दोपहर सोरांव के भावापुर गांव के निकट से गुजरे हंडिया-कोखराज हाईवे ओवर ब्रिज पर खड़े अज्ञात वाहन के पीछे से कार टकरा गई। कार कानपुर की तरफ से वाराणसी की ओर जा रही थी। हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसका आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार दो पुरुष और एक महिला की मौत हो गई।

घटना के बाद काफी देर तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार में फंसे तीनों शवों को क्रेन के मदद से बाहर निकलवाया।शवों को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया गया है। कार में मिले मोबाइल तथा कागज़ात के आधार पर कार स्वामी तथा मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई।

About News Desk (P)

Check Also

Lucknow Municipal Corporation: चौक क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान, 200 वेंडर हटाए गए, जब्त हुआ सामान

लखनऊ। महापौर सुषमा खर्कवाल (Mayor Sushma Kharkwal) और नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav ...