Breaking News

थॉमस कप 2022 का फाइनल मैच आज, इंडोनेशिया से आज होगा भारतीय टीम का मुकाबला

थॉमस कप 2022: एच एस प्रणय ने निर्णायक पांचवें मैच में गजब का जज्बा दिखाया,भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने सेमीफाइनल में डेनमार्क को हराकर थॉमस कप के फाइनल मेंप्रवेश किया । थॉमस कप के फाइनल में पहुंची है जहां उसका सामना इंडोनेशिया से है.

भारत 1979 के बाद से कभी भी इस थॉमस कप के सेमीफाइनल से आगे नहीं जा सका है. इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने इससे आगे का सफर तय किया है. भारत ने सेमीफाइनल में डेनमार्क को मात दे फाइनल में जगह बनाई.

भारतीय टीम 1979 के बाद से कभी भी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी थी।  2016 के चैम्पियन डेनमार्क को हरा दिया।फाइनल में एक बार फिर इस खिलाड़ी से देश को काफी उम्मीदें होंगी.

भारत की कृष्णा प्रसाद गारागा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की दूसरी युगल जोड़ी को एंडर्स स्कारूप रास्मुसेन और फ्रेडरिक सोगार्ड से 14-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा।

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...