Breaking News

भारत के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने दुनिया स्तर पर जारी रखा शानदार प्रदर्शन

भारत के युवा टेबल टेनिस (Table Tennis) खिलाड़ियों ने दुनिया स्तर पर शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मस्कट में आयोजित ओमान जूनियर एवं कैडेट ओपन टूर्नामेंट (Oman Junior and Cadet Open Tournament) में एक गोल्ड  एक सिल्वर सहित कुल सात मेडल अपने नाम किए कैडेट गर्ल्स कटेगरी में हिंदुस्तान की बी टीम ने इस आईटीटीएफ प्रीमियम जूनियर सर्किट इवेंट (ITF premium Junior Circuit Event) में उम्दा प्रदर्शन किया

चीनी ताइपे टीम को हराकर जीता गोल्ड
भारतीय बी टीम का सामना चीनी ताइपे-1 टीम से हुआ, जिसे हराकर उसने गोल्ड जीता काव्या श्री भास्कर के नेतृत्व में खेल रही भारतीय टीम में निसिश्मा सरकार भी शामिल थीं काव्या ने अपने हिस्से को दोनों एकल मुकाबले जीते, जिसमें अहम चौथा मैच भी शामिल है काव्या की जीत के साथ हिंदुस्तान ने 3-1 की बढ़त हासिल कर ली चीनी ताइपे टीम में पू सुयान चेंग  युआन तिंग लियान शामिल थीं

इन्हें मिला ब्रॉन्ज
तनीशा एस कोटेचा  सुहाना सैनी की इंडिया ए टीम को सेमीफाइनल में इसी कटेगरी में इंडिया बी टीम से पराजय मिली कैडेट ब्वाएज कटेगरी में दोनों भारतीय टीमों को सेमीफाइनल में पराजय मिली इन दोनों टीमों को ब्रॉन्ज मेडल मिला इंडिया ए टीम में आदर्श ओम चैत्री  दिव्यांश श्रीवास्तव शामिल हैं इस टीम को चीनी ताइपे 1 टीम के हाथों 0-3 से पराजय मिली जबकि बी टीम में राज प्रेयेष सुरेश  सार्थ मिश्रा को भी इसी अंतर से पराजय मिली

घोष-मंजुनाथ को मिला सिल्वर
जूनियर गर्ल्स कटेगरी के मुकाबले राउंड रोबिन आधार पर खेले गए  इसमें इंडिया -ए टीम में शामिल स्वस्तिका घोष  अनाग्र्या मंजूनाथ ने सात अंक जुटाते हुए दूसरा जगह हासिल किया इस तरह इन दोनों को सिल्वर मेडल मिला इस टीम ने चार में से तीन मैच जीते इस टीम को हालांकि फाइनल में चीनी ताइपे टीम से पराजय मिली चीनी ताइपे टीम ने यह मैच 3-2 से जीता इस तरह भारतीय टीम गोल्ड से दूर रह गई

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...