Breaking News

हरे निशान के साथ खुला शेयर मार्किट, सेंसेक्स और निफ्टी में दिखी तेज़ी

वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से शुक्रवार के कारोबारी ‎दिन सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत तेजी के साथ हुई है. दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर की चाल भी तेज नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.32 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. तेल-गैस शेयरों में भी आज खरीद नजर आ रही है. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है. ऑटो, बैंकिंग, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में जोरदार खरीदारी दिख रही है. निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.38 फीसदी की जोरदार बढ़त पर कारोबार हो रहा है. बैंक निफ्टी 0.40 फीसदी की मजबूती के साथ 32,120 के आसपास नजर आ रहा है. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 155 अंक की मजबूती के साथ 41,320 के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 42 अंक की बढ़त के साथ 12,170 के आसपास कारोबार कर रहा है.

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...