गदागंज/रायबरेली। किसानो की शहादत को नमन करने के लिए व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित अमोल शर्मा के द्वारा शुरु की गई परम्परा का निर्वहन करते हुये उनके दत्तक पौत्र शिवबाबू शुक्ला के नेतृत्व में प्रतिवर्ष भगवंतपुर चदनिहां से एक कलश मे जलभर कर यहां के लोग शहीद स्थल मुंशीगंज तक जाते है और उन शहीदो को जलांजलि देते हैं। शुक्रवार को उनके पैतृक गांव भगवंतपुर चदनिहां से यह कलश यात्रा गदागंज थाने के शिव मंदिर होते हुए मुंशीगंज के लिए रवाना की गई। इसमे भाजपा नेता उत्कृष्ट मौर्य भी शामिल रहे।
शुक्रवार सुबह उनके परिजनों के द्वारा कलश यात्रा को उनके घर से आरम्भ हो कर गदागंज थाना स्थित शिव मंदिर पहुंची वहां से परिजनों की अगुवाई में कलश यात्रा आगे के लिए रवाना हुयी उपजिलाधिकारी डलमऊ राजेश कुमार ने हरी झण्डी दिखा कर यात्रा को रवाना किया। गदागंज थाना प्रभारी अरविंद सिंह भी मौजूद रहे। मौके पर मेजर हरिश्चंद्र सिंह शिव बाबू शुक्ला प्रभा शंकर, विजय शंकर, कृपा शंकर, कृष्ण शंकर, रामदयाल, बच्चू सिंह, रमेश सिंह, आशीष सिंह, युवा मंडल अध्यक्ष भाजपा विनोद शर्मा, सुभाष द्विवेदी, दुर्गेश मिश्र, नीरज त्रिवेदी, राम चंद्र मिश्र सहित बड़ी संख्या में परिजन व क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्र