Breaking News

प्रेमी ने दोस्त के साथ मिल की थी हत्या.. शव को लगाया ठिकाने, करना चाहता था शादी

मुरादाबाद:  भोजपुर में हुए सनसनीखेज आकांक्षा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। उत्तराखंड के काशीपुर की रहने वाली अंजली उर्फ आकांक्षा की हत्या उसके प्रेमी मोहित सैनी और उसके दोस्त ने मिलकर की थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आकांक्षा और मोहित के बीच तीन साल से प्रेम संबंध थे। आकांक्षा ने मोहित के साथ प्रेम विवाह किया था और दोनों उधमसिंहनगर के न्यू केशवपुरम कॉलोनी में किराए के कमरे में रहते थे। हालांकि, मोहित के परिवार वाले उसकी शादी किसी अन्य लड़की से करना चाहते थे।

इसलिए वह परिवार के दबाव में था। लंबे समय से वह आकांक्षा से छुटकारा पाना चाहता था। इस मकसद के लिए मोहित ने अपने दोस्त से मदद ली और दोनों ने मिलकर आकांक्षा की हत्या की साजिश रची। बृहस्पतिवार को आकांक्षा की छोटी बहन अनीता ने सोशल मीडिया पर एक महिला के शव की फोटो देखी।

इसमें उसके साथ पर आकांक्षा का नाम लिखा हुआ था। अनीता ने तुरंत पुलिस थाने में पहुंचकर शव की शिनाख्त की। शव भोजपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव के पास मुरादाबाद-काशीपुर मार्ग पर पड़ा हुआ था। आकांक्षा के पिता भूरा कश्यप ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या मोहित और उसके दोस्त ने मिलकर की है।

About News Desk (P)

Check Also

अयोध्या बनेगा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बस अड्डा- दयाशंकर सिंह

  अयोध्या में 200 करोड़ से अधिक की लागत से बस अड्डा बनाया जाएगा। एयरपोर्ट ...