‘अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने सीरिया पर Attack कर दिया है और यह जारी रहेगा’ , अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन शब्दों के साथ सीरिया के खिलाब जंग छेड़ दिया है। वहीँ रूस ने अमेरिका समेत इन देशों को चेतावनी दी है की इस हमले का नतीजा युद्ध भी हो सकता है।
रासायनिक हथियारों का Attack
देश को सीरिया के सन्दर्भ में सम्बोधित करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा की हमारा निशाना सीरिया के रासायनिक हथियारों को बर्बाद करना है। कुछ दिन पहले सैन्य बलों को आदेश दिया गया था कि सीरिया के तानाशाह बशर अल असद की रासायनिक क्षमता को निशाना बनाते हुए हमले करें।
ट्रंप ने इन हमलों के लिए पूर्वी गोता के डुमा में हाल ही में कथित रूप से सीरिया द्वारा रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल को जिम्मेदार माना है। इस हमले में बच्चों सहित 74 लोग मारे गए थे। वहीँ सीरिया ने ऐसे किसी हमले के आरोप को खारिज किया था।
ये भी पढ़ें – Funding : अमेरिका में भारतीय इंजीनियर का अलकायदा कनेक्शन