Breaking News

महापौर ने 34 जोड़ो का सामुहिक विवाह करा उनको दिये उपहार

लखनऊ। उप्र सरकार की ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के अंतर्गत नगर निगम लखनऊ द्वारा समाज कल्याण विभाग के सहयोग एवं नगर निगम के प्रयासो से सभी जाति व धर्म के 34 जोड़ो का विवाह पूर्ण विधि-विधान से सम्पन्न कराया गया। योजना के अंतर्गत नगर निगम लखनऊ के औरंगाबाद सेक्टर पी स्थित कल्याण मण्डप में विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

योजना में निर्धारित निर्देशो का अनुपालन करते हुए प्राप्त आवेदनों की जाँच कर विवाह योग्य 34 पात्र जोड़ो को चयनित किया गया था। योजना में अनुसूचित जाति के 24, पिछड़ी जाति के 2, सामान्य 4, अल्पसंख्यक वर्ग के 4 जोड़ो का विवाह कराया गया। यह जोड़े विवाह हेतु अपने परिवारीजनो के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा समस्त नवविवाहित जोड़ो को बिछिया-पायल भेंट करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

कार्यक्रम में योजना के नोडल अधिकारी मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जोनल अधिकारी जोन-8 प्रज्ञा सिंह तथा सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक व लिपिक सहयोग हेतु उपस्थित रहे। वैवाहिक कार्यक्रम में योजना के निर्देशो के अनुरूप विवाहितों को उपहार तथा समस्त अतिथियों को भोजन कराकर कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।

एकेटीयू में गौ ऐप का हुआ डेमो, गौमूत्र से बनाया हाइड्रोजन

About Samar Saleel

Check Also

जलभराव की शिकायत मिली तो अधकारी करवाई के लिये तैयार रहें : ओपी श्रीवास्तव

लखनऊ। बरसात में जलभराव की शिकायत आई तो अधिकारी कारवाई के लिए तैयार रहें। प्रमुख ...