Breaking News

इस सिरीज के बाद लूंगा: फैसला

श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने कहा है कि वह भारत के खिलाफ मौजूदा वनडे श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने भविष्य पर फैसला लेंगे और प्रदर्शन खराब होते ही वह संन्यास का ऐलान कर देंगे। मलिंगा ने चैथे मैच में विराट कोहली के रूप में 300वां वनडे विकेट लिया। भारत ने यह मैच 168 रन से जीतकर श्रृंखला में 4-0 की बढत बना ली। मलिंगा ने कहा, ‘‘मैं पैर की चोट के कारण 19 महीने बाद खेल रहा हूं। जिम्बाब्वे और भारत के खिलाफ श्रृंखला में अच्छा नहीं खेल सका। मुझे देखना होगा कि इस श्रृंखला के बाद क्या स्थिति है। यदि मैं टीम के लिये मैच नहीं जीत पाता हूं तो खेलते रहने की कोई जरूरत नहीं है। देखना है कि उन 19 महीने की भरपाई करके फिर पुराना फार्म हासिल कर पाता हूं या नहीं।’’

About Samar Saleel

Check Also

अनिकेत सनराइजर्स के लिए अर्धशतक लगाने वाले चौथे युवा बल्लेबाज, छक्के के मामले में भी बनाया रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 10वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिटल्स के ...