Breaking News

पेट्रोल का मूल्य दूसरे दिन रहा स्थिर, जानिये आज के महानगरो का रेट

पेट्रोल की मूल्य में (Petrol Diesel Prices) लगातार दूसरे दिन स्थिर रही है वहीं 9 दिनों के बाद डीजल की मूल्य में 15 से 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है दिल्ली, कोलकाता में 15 पैसे जबकि मुबंई  चेन्नई में डीजल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है  इंडियन तेल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई  चेन्नई में पेट्रोल का दाम पूर्ववत क्रमश: 74.63 रुपए, 77.29 रुपए, 80.29 रुपए  77.58 रुपए प्रति लीटर बने हुए हैं वहीं चारों महानगरों में डीजल की मूल्य बढ़कर क्रमश: 66.19 रुपए, 68.60 रुपए, 69.43 रुपए  69.97 रुपए प्रति लीटर पर बनी हुई है

पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं पेट्रोल-डीजल का नया दाम प्रातः काल 6 बजे से लागू हो जाता है इनकी मूल्य में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी मूल्य लगभग दोगुनी हो जाती है

About News Room lko

Check Also

PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...