उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल को हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी है. योगी सरकार ने इस प्राकृतिक आपदा से किसानों को पहुंचे नुकसान में सहायता के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी है.
इस प्राकृतिक आपदा से उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में 68 लोगों समेत 379 पशुओं की मृत्यु भी हुई. कुल 11,642 मकान क्षतिग्रस्त हुए. प्रदेशभर में 7.02 लाख किसानों की 2,88,875.03 हेक्टेयर फसल का 33 फीसदी से अधिक नुकसान हुआ. आपको बता दें कि बारिश और ओलावृष्टि के कारण खेतों में गेहूं, सरसों, मटर की खड़ी फसल बर्बाद हो गई. योगी सरकार ने राज्य स्तर पर भी किसानों को मुआवजे का ऐलान किया है.
आपको बता दें कि इस महीने 1 मार्च से 15 मार्च के बीच उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हुई. इससे प्रदेश के 60 जिलों में किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ.