देशभर में चल रहे कोरोना वायरस का खौफ कोटा सेंट्रल जेल तक पहुंच गया है. जेल प्रशासन को भी अब कैदियों के स्वास्थ्य सुरक्षा का भय सताने लगा है.
महिला कैदियों को शिफ्ट करने के बाद इस जेल में पुरुष कैदियों को शिफ्ट किया जाएगा ताकि कैदियों में संक्रमण का खतरा कम हो सके. इतना ही नहीं, जेल में इस वक्त कैदियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है. आने वाले नए कैदियों के लिये अलग से क्वॉरेंटाइन वार्ड बनाया गया है, जहां नए कैदियों को 28 दिन रखा जाता है.
कोटा सेंट्रल जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि कोटा की सेंट्रल जेल में इस समय कैदियों की संख्या क्षमता से कहीं अधिक है, जिसके चलते सामान्यता भी संक्रमण का खतरा बना रहता है. कई बैरकों में कैदी ठूंस-ठूंस कर भरे हुए है, जिन्हें अब कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए अन्य जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है. कोटा रेंज की जेलों से लगातार कैदियों को शिफ्ट किया जा रहा है.