उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है. गुरुवार को 2 और ट्रेनी IFS में कोरोना पॉजिटिव पाया गया.मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 22 मार्च को सुबह 7 बजे से सांय 9 बजे तक जनता कर्फ्यू में सहयोग देने के लिए आम जनता से अपील की है.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए यह बहुत जरूरी है. हम अपने परिचितों से भी इसमें सहयोग के लिए आग्रह करें.मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस हमारे लिए एक नई चुनौती लेकर आया है. इस चुनौती से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है. स्वास्थ्य सेवाएं इससे लड़ने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं.