Breaking News

उत्तर पश्चिमी हवाओं से रात का पारा गिरा, तापमान में आएगा उतार-चढ़ाव, बर्फबारी के बाद बढ़ सकती ठंडक

कानपुर। लगातार चलीं पश्चिमी हवाओं से रात का पारा 24 घंटे में 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया। यह सामान्य औसत से भी एक डिग्री कम है। इससे रात में ठंड बढ़ गई है। हवाओं में निरंतरता बने रहने से धुंध भी छंट गई है। सुबह और शाम को दृश्यता सामान्य दो किमी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर पश्चिमी हवाओं की यह स्थिति रही तो हल्की ठंड बढ़ेगी और अगर दिन में बादल आ गए तो दिन का पारा भी लुढ़क जाएगा।

जीएसटी बढ़ाने की तैयारी में सरकार? राहुल गांधी बोले- गरीब और मध्यम वर्ग की मेहनत की कमाई को लूटा जा रहा

उत्तर पश्चिमी हवाओं से रात का पारा गिरा, तापमान में आएगा उतार-चढ़ाव, बर्फबारी के बाद बढ़ सकती ठंडक

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि आठ दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर पहुंचने की उम्मीद है। इसके आगे बढ़ने के साथ ही चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनेगा। इससे हवाओं की गति सुस्त पड़ेगी।

इसके साथ ही तापमान में एक-दो डिग्री का उतार चढ़ाव होगा। इस वक्त उत्तर पश्चिमी हवाओं में निरंतरता के कारण कानपुर परिक्षेत्र समेत विभिन्न इलाकों में रात का न्यूनतम तापमान गिरा है। इस वक्त सूखी ठंड पड़ रही है।

पश्चिमी विक्षोभ निकलने के बाद तराई के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। कानपुर परिक्षेत्र में सिर्फ बादल रहने का अनुमान है। बारिश से सूखी ठंडक खत्म होगी।

पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का अनुमान है। सीएसए के मौसम विभाग के तकनीकी अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि हवाओं के लगातार चलने से दृश्यता सामान्य हो गई है। 10 दिसंबर के बाद कोहरा बढ़ने की उम्मीद है। इसके साथ ही हवाओं में ठंडक बढ़ेगी।

About News Desk (P)

Check Also

महिला सांसद से दुर्व्यवहार पर महिला आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान, दी यह प्रतिक्रिया

संसद भवन में गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई। भाजपा ने ...