Breaking News

मोहम्मदी मे जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट

मोहम्मदी खीरी। मोहम्मदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक ऑक्सीजन का प्लांट क्षेत्रीय विधायक ने अपनी निधि से बनवाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसकी स्वीकृति होने के बाद ऑक्सीजन प्लांट का कार्य शुरू हो गया था जो कि लगभग पूर्ण हो चुका है।

ऑक्सीजन प्लांट कंप्लीट हो गया है, ट्रांसफार्मर भी रखा गया है बहुत जल्द ही एक बड़ा जनरेटर इस ऑक्सीजन प्लांट को चलाने के लिए भी आ रहा है। क्षेत्रीय विधायक में इस बात की जानकारी सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट करके दी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 167 (एल पी एम) क्षमता का अक्सीजन प्लांट लगभग बनकर तैयार हो गया है। विद्युतीकरण चल रहा है, बहुत जल्द ही प्लांट शुरू हो जाएगा।

ऑक्सीजन प्लांट से 16 बेड के मरीजों को सीधे ऑक्सीजन की आपूर्ति दी जा दी जा सकेगी। जिसके लिए बेडरूम को ऑक्सीजन की पाइप लाइन भी पढ़ चुकी है, जैसा कि कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गई थी। इस प्लांट के लगने से ऑक्सीजन की आपूर्ति मरीजों को दी जा सकेगी। जिससे क्षेत्र की जनता व मरीजों को ऑक्सीजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह

About Samar Saleel

Check Also

पहले चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा हमला, भाजपा ने सभी को छला, इंडिया गठबंधन देगा जवाब

लखनऊ:  कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भाजपा ने देश ...