महराजगंज/रायबरेली। विकासखंड क्षेत्र के पिपरतलिया मजरे दौतरा गांव में ग्राम पंचायत अधिकारी और प्रधान की मिली भगत के चलते पात्र व्यक्ति आवास पाने से वंचित है, तो वहीं पक्के मकान में अपात्र लोगों को आवाज देकर प्रदेश की योगी सरकार व केंद्र की मोदी सरकार को बदनाम करने का काम ग्राम पंचायत अधिकारी आदित्य कुमार कर रहे हैं। पीड़ित पात्र व्यक्ति ने एसडीएम व बीडीओ की चौखट पर जाकर शिकायती पत्र देकर जांच कर आवास दिलाए जाने की बात कही है।
एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में महराजगंज विकासखंड के पिपरतलिया गांव निवासी कल्लू पुत्र रामचरण ने कहा है कि उनकी पत्नी चंद्रकला के नाम से पात्रता सूची में आवास था, जिसमें फेरबदल कर ग्राम पंचायत अधिकारी आदित्य कुमार ने उनका नाम काटकर अपात्र लोगों को आवास दे दिया है।
जिसके चलते उनका परिवार एक छप्पर के नीचे रहने को मजबूर है। जबकि प्रार्थी एक गरीब व असहाय व्यक्ति है, तथा किसी तरह जीवन यापन कर परिवार का भरण पोषण करता है।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा