Breaking News

रणछोड़ दास जी आश्रम बीनागंज में नेत्र रोगियों के लिए लगाया गया शिविर

मध्यप्रदेश। गुना जिले के बीनागंज निचला बाजार स्थित रणछोड़ दास जी आश्रम नेत्र चिकित्सालय में आनंदपुर ट्रस्ट द्वारा निशुल्क विशाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आनंदपुर ट्रस्ट द्वारा विशेषज्ञों के माध्यम से शिविर में आने बाले मरीजों का सफलता पूर्वक नेत्र इलाज किया जा रहा है। डॉ प्रेरणा राजपूत एवं उनके सहायक सोनू शर्मा सहयोगी प्रदीप रघुवंशी द्वारा आपसी तालमेल से नेत्र रोगियों का सफल ऑपरेशन और इलाज किया जा रहा है। रणछोड़ दास जी आश्रम बीनागंज पर महीने के तीसरे बुधवार में नेत्र रोगियों के लिए शिविर लगाया जा रहा है। जिस में मोतिया बिंद व अन्य नेत्र रोगियों का इलाज किया जाता है। इसके साथ जिन मरीजों का ऑपरेशन होना है उन का चयन कर बहेरिया अनन्तपुर ट्रस्ट में उनका निशुल्क ऑपरेशन कर नेत्र रोगों से राहत दिलाई जाती है।

शिविर में सैकड़ों मरीजों का हो चुका है पंजीयन

शिविर में 351 मरीजों का पंजीयन किया गया व 175 मरीजों को दवा वितरित की गई और 15 मरीजों के चश्मों की जांच कर उन्हें चश्मे बांटे गए हैं। वहीं 78 मरीजों को मोतिया बिंद का इलाज कराने के लिए चयनित किया गया है, जिसमें से 65 मरीजों को ऑपरेशन के लिए भेजा जा चुका है। सद्गुरु सेवा ट्रस्ट श्री रणछोड़ दास जी आश्रम में निचला बाजार में नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर प्रेरणा राजपूत की निगरानी में शिविर का समय सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक महीने के तीसरे बुधवार को नेत्र रोगियों के लिए विशेष शिविर का भी आयोजन किया जाता है। वहीं शनिवार को छोड़कर अन्य सभी दिवसों में आश्रम में प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से 5:00 बजे तक सेवाओं को सुनिश्चित किया जाता है।

रिपोर्ट- विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...