Breaking News

उत्तर प्रदेश: दिव्यांगों को सीएम योगी ने दी बड़ी सौगात, देश का पहला दिव्यांग स्टेडियम लखनऊ में होगा तैयार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दिव्यांगों को इंटरनेशनल लेवल की स्टेडियम की सौगात देने जा रही है. लखनऊ के शकुंतला मिश्रा दिव्यांग पुनर्वास विश्वविद्यालय में भव्य स्टेडियम तैयार हो रहा रहा है.

यह स्टेडियम शकुंतला मिश्र दिव्यांग पुनर्वास यूनिवर्सिटी में भव्य तौर पर तैयार हो गया है। दिव्यांगों के लिए इस स्टेडियम का उद्धाटन सूबे मुखिया अगले महीने करेंगे।

इस दौरान यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अमित कुमार सिंह ने कहा कि, यह दिव्यांगों का स्टेडियम पूरे भारत में पहला होगा। सिर्फ इतना ही नहीं इस स्टेडियम में दिव्यांगों को ध्यान में रखते हुए पैरा ओलम्पिक और एशियाड जैसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों को आयोजन किया जाएगा। दिव्यांगों के लिए देश का पहला स्टेडियम होगा.

मेडिकल कालेज में दिव्यांगता आने के कारणों पर शोध और अध्ययन होगा. साथ ही दिव्यांगों का समुचित उपचार भी होगा. मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.जिसका अगले महीने सीएम योगी आदित्यनाथ लोकार्पण करेंगे.

About News Room lko

Check Also

बड़ौत में विजय संकल्प रैली में पहुंचे जयंत और पत्नी चारू चौधरी, मंच से जमकर गरजे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ ही चारू चौधरी आज ...