बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी आगामी फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बता दें प्रियंका कुछ दिन पहले न्यूयॉर्क फैशन वीक के शो में पहुंची थीं।
इस शो के दौरान प्रियंका ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं और साथ में उन्होंने OSCAR DE LA RENTA ब्रांड का गोल्ड मेटल मिनी अलिबि बॉक्स बैग लिया हुआ था। आपको बता दें इस बैग की कीमत 2,06,452 रुपये है।
वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में उनके साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम अहम किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। इस फिल्म को हाल ही में 44th टोरेंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया था। यह फिल्म पूरे एशिया से चुनी जाने वाली एकमात्र फिल्म थी।
बता दें कि प्रियंका फिल्म में आयशा चौधरी और फरहान अख्तर निरेन चौधरी के रोल में दिखेंगे। वहीं जायरा उनकी बेटी के किरदार को निभा रहीं हैं।
फिल्म का निर्देशन शोनाली बोस ने किया है। फिल्म का निर्माण RSVP और रॉय कपूर फिल्म्स ने इवानहो पिक्चर्स और पर्पल पेबल पिक्चर्स के साथ मिलकर किया है।