Breaking News

बेल में स्वास्थ्य को लाभ देने वाले कई होते हैं गुण

बेल में स्वास्थ्य को लाभ देने वाले कई गुण होते हैं. अगर आप बेल का शरबत पीएंगे तो बीमारियों से बच सकते हैं. पेट संबंधी  डायबिटीज समेत कई समस्याओं में बेल का सेवन लाभकारी है. इसके अंदर पीले रंग का गूदा होता है, जिसमें बहुत ज्यादा बीज होते हैं. गूदा लसलसा  चिकना होता है, लेकिन खाने में हल्की मिठास लिए होता है. जानते हैं कि बेल किस तरह से शरीर को स्वास्थ्य वर्धक रखता है.

पोषक तत्त्व : बेल में प्रोटीन, फॉस्फोरस, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, कैल्शियम, फैट, फाइबर, विटामिन-सी पाया जाता है.

ऐसे लें – बेल का शरबत प्रातः काल खाली पेट या फिर दोपहर में खाने के 2-3 घंटे बाद ही पीना चाहिए. खाना खाने के तुरंत बाद या चाय-कॉफी पीने के बाद इसको लेने से बचना चाहिए. बेल का शरबत गर्मी में प्रतिदिन 100एमएल तक लिया जा सकता है. इसमें प्राकृतिक मिठास होती है. चीनी न मिलाएं. डायबिटीज के मरीज इसके पत्ते पीस कर पीएं. फायदा मिलेगा.

फायदे –
पेट के लिए बेल रामबाण दवा है. इसका गूदा कब्ज, आंव आने  पेट दर्द में आराम देता है. लू लगने पर मिश्री डालकर शरबत बनाकर पीएं, लाभ होगा. खून की कमी है तो सूखे बेल की गिरी का पाउडर दूध  मिश्री में मिलाकर लें. मुंह में छाले होते हैं तो बेल का गूदा पानी में उबालकर उसी से कुल्ला करें.

About Samar Saleel

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...