बिधूना/औरैया। कोतवाली औरैया क्षेत्र के ग्राम नसीरावाद निवासी शोभाराम पुत्र राम किशन ने कोतवाली बिधूना में रिपोर्ट लिखने के लिए तहरीर दी है। जिसमें उसने कहा है कि उसने अपनी पुत्री की शादी कोतवाली बिधूना क्षेत्र के ग्राम बड़े पुरवा में 22 नवंबर 2020 को करीब ढ़ाई बजे तय की थी।
इसके बाद वह लोग अतिरिक्त दहेज में एक मोटर साइकिल व अन्य घरेलू सामान की मांग करने लगे। जब उसने दहेज व सामान देने में असमर्थता जताई , जिस पर उन लोगों ने उसकी पुत्री नीतू कुमारी से शादी करने से इंकार कर दिया। इसके साथ ही गाली- गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
कोतवाली पुलिस ने नामजद इजमेस पुत्र मौजीलाल दिलीप पुत्र इजमेस, कुलदीप पुत्र उपरोक्त निवासीगण उपरोक्त तथा शेर बहादुर इजमेस का बहनोई व शशिवाला इजमेस की बहन के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।
रिपोर्ट-अनुपम सेंगर