Breaking News

Jamnagar : जगुआर विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त

जामनगर। कच्छ में हुए वायुसेना विमान दुर्घटना के बाद जगुवार विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का एक और मामला सामने आया है। यह दुर्घटना Jamnagar जामनगर में रूटीन ट्रेनिंग के दौरान घटित हुई ,जिसमें पायलट की सूझबूझ से उसकी जान बच गई।

Jamnagar में लैंडिंग के समय हुआ हादसा

आज सुबह करीब 9 बजकर 20 मिनट पर लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी के चलते विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान चला रहे पायलट को शायद इसका पहले ही अनुमान हो गया था, इसलिए वक्त रहते उसने विमान से बाहर (इजेक्ट) निकल गया। इस कारण उसकी जान बच गई। फिलहाल हादसे के जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें – Toilet : अक्षय कुमार की ये फिल्म चीन में रिलीज़

2 दिन पहले भी…

बता दें कि 5 जून को भी वायुसेना के जगुआर फाइटर एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ये हादसा कच्छ में रूटीन ट्रेनिंग के दौरान हुआ, जिसमें पायलट संजय चौहान शहीद हो गए थे।

  • संजय चौहान वायुसेना में एयर कमोडोर के पद पर थे।

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...