पर्यटन विभाग और आईआरसीटीसी की संयुक्त पहल के तहत मानसखंड एक्सप्रेस मंगलवार को पुणे से रवाना हो गई। यह ट्रेन 24 को उत्तराखंड के टनकपुर पहुंचेगी। इसमें सवार 300 यात्रियों को कुमाऊं के विभिन्न धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर जाने का मौका मिलेगा। सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने बताया कि पहली ट्रेन अप्रैल में संचालित हुई थी, जिससे 280 यात्री उत्तराखंड आए थे। अब दूसरी ट्रेन मंगलवार को शाम पांच बजे पुणे से रवाना हो गई। जो लोनावला, कल्याण, वसाई, वापी, सूरत, वड़ौदा, रतलाम, उज्जैन होते हुए 24 मई को टनकपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
10 रात, 11 दिन की इस यात्रा में सभी पर्यटकों को कुमाऊं के पूर्णागिरी मंदिर, हाटकालिका मंदिर, कसार देवी, कटारमल, कैंचीधाम, चित्तई गोलू मंदिर, जागेश्वर धाम, शारदा घाट, पाताल भुवनेश्वर मंदिर, नानकमत्ता गुरुद्वारा, भीमताल, नैनीताल, अल्मोड़ा, चौकोरी, चंपावत के टी-गार्डन, बालेश्वर मंदिर, मायावती आश्रम आदि का भ्रमण कराया जाएगा। साथ ही ट्रेन में सभी यात्रियों को पहाड़ी व्यंजन भी परोसे जाएंगे। कुर्वे ने बताया कि कुमाऊं के विभिन्न पर्यटन स्थलों के अतिरिक्त अल्पज्ञात पर्यटकों के प्रचार प्रसार के लिए पर्यटन विभाग की यह अनूठी पहल है।