Breaking News

लिस्टिंग के दिन से मालामाल कर रहा शेयर, ₹75 पर आया था IPO, आज ₹209 पार भाव, लगा 20% अपर सर्किट

बॉन्डाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में आज मंगलवार को 20% की तेजी आई। कंपनी के शेयर 209.75 रुपये पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक का नया हाई भी है। बता दें कि बॉन्डाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों की अगस्त में ही बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई थी।

बीएसई एसएमई पर बॉन्डाडा इंजीनियरिंग के शेयरों को 90% के मजबूत प्रीमियम के साथ ₹142.50 प्रति शेयर पर लिस्ट किया गया था। इसका इश्यू प्राइस ₹75 प्रति शेयर तय किया गया था।

अब तक कितना रिटर्न
बॉन्डाडा इंजीनियरिंग आईपीओ 18 अगस्त को आया था। निवेशकों द्वारा इसे शानदार प्रतिक्रिया भी मिली थी। अब लिस्टिंग के एक महीने में ही इस शेयर ने अपने निवेशकों को 179.67% का रिटर्न दिया है। यानी सवा महीने में ही इस शेयर ने निवेशकों के पैसे को डबल कर दिया है। बॉन्डाडा इंजीनियरिंग आईपीओ एक एसएमई आईपीओ था और 18 अगस्त से 22 अगस्त तक खुला था। बता दें कि आईपीओ को 112.28 गुना की मजबूत प्रतिक्रिया मिली थीं। खुदरा निवेशकों के हिस्से को 100.05 गुना और गैर-संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 115.46 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

हाल ही में मिला था ऑर्डर
बॉन्डाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड को हिंदुजा ग्रुप की ओर से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे हिंदुजा रिन्यूएबल्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड से 9,54,03,000 रुपये का नया ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में शिवगंगई तमिलनाडु में 16.5 मेगावाटपी परियोजना की सप्लाई, सर्विसेज, निर्माण, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है। यह आदेश आशय पत्र (एलओआई) से 4 महीने के भीतर पूरा किया जाएगा।

About News Desk (P)

Check Also

देश का विदेशी मुद्रा भंडार और कम हुआ, 1.88 अरब डॉलर घटकर 623.983 अरब डॉलर पर पहुंचा

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 17 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 1.88 अरब डॉलर घटकर ...