फिरोजाबाद। जनपद के नारखी थानांतर्गतफरिहा रोड पर कोटला कालेश्वर मंदिर पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को बुरी तरह से रौंद दिया, जिससे उसमें सवार करीब आधा दर्जन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। राहत एवं बचाव कार्य के दौरान चार लोगों के शव ऑटो को काटकर निकाले गए हैं, जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक फरिहा रोड पर कोटला कालेश्वर मंदिर पेट्रोल पंप के पास लापरवाही से गाड़ी चला रहे ट्रक (UP75 AT4322) के ड्राइवर ने सामने से जा रही ऑटो को बुरी तरह से रौंद दिया। जिससे ऑटो सवार करीब आधा दर्जन सवारियों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मरने वालों में दो बीटीसी की छात्राएं, एक महिला और एक बच्चा शामिल है।
दुर्घटना इतनी वीभत्स थी कि जिसने भी उस मंजर को देखा वो हतप्रभ रह गया। सूचना पर पहुंची फरिहा पुलिस ने क्रेन मंगवा कर रहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस क्षतिग्रस्त ऑटो को काटकर शवों को बहार निकालने के प्रयास में जुटी हुयी है। इस घटना के दौरान हजारों की संख्या में तमाशबीन लोगों के बीच कुछ नेकदिल इंसानों ने राहत एवं बचावकार्य में पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग किया।
रिपोर्ट-फरमान बबलू