Breaking News

धोनी की वापसी को लेकर रवि शास्त्री का बयान, कमबैक का निर्णय खुद लें

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप के बाद से ब्रेक पर हैं। धोनी ने अपना आखिरी मैच वर्ल्ड के सेमीफाइल में खेला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच के बाद से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। धोनी न तो वेस्ट इंडीज दौरे पर टीम के साथ दिखे और न ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई घरेलू टी20 सीरीज में वह दिखे। टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री से धोनी पर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि धोनी स्वयं ही अपने कमबैक पर निर्णय लेंगे।

एक इंटरव्यू में टीम इंडिया के मुख्य कोच ने कहा कि वह वर्ल्ड कप के बाद से ही इस विकेटकीपर बल्लेबाज (धोनी) से नहीं मिले हैं। शास्त्री ने कहा, ‘अगर वह टीम इंडिया में कमबैक करना चाहते हैं, तो इस पर निर्णय भी वही लेंगे।’

इस इंटरव्यू में धोनी से पूछा गया था क्या धोनी की वापसी को लेकर टीम इंडिया तैयार है? इसके जवाब में कोच रवि शास्त्री ने कहा, ‘उनकी गिनती हमारे महान खिलाड़ियों में होगी और इस सूची में काफी ऊंचे स्तर वह गिने जाएंगे।’ शास्त्री ने कहा, ‘अगर वह वापसी करना चाहते हैं तो इस पर निर्णय बी वही लेंगे। मैं उनसे वर्ल्ड कप के बाद से नहीं मिला हूं। उन्हें पहले खेलना शुरू करना होगा फिर देखेंगे कि चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं।’

About Aditya Jaiswal

Check Also

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में अर्धशतकीय पारी का रोहित को फायदा, गिल की बादशाहत बरकरार

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा था। ...