लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित बसपा सुप्रीमो मायावती के आवास पर मंगलवार को गहमागहमी का माहौल रहा। इस दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया और मॉक ड्रिल की गई।
80 एनएसजी जवानों की टीम सबसे पहले बसपा सुप्रीमो के आवास पहुंची और फिर सायरन बजाते हुए एक एंबुलेंस परिसर में दाखिल हुई। यहां पर मायावती जैसे कपड़े पहने एक महिला को एंबुलेंस से बाहर लाया गया और उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें फिर से आवास वापस लाया गया।
इस दौरान एनएसजी टीम ने रिस्पांस टाइम नोट किया। इस तरह बसपा सुप्रीमो की सुरक्षा की मॉक ड्रिल पूरी हुई। पूरे अभ्यास सत्र के दौरान उनके आवास पर 80 के करीब एनएसजी जवान तैनात रहे और आसपास कड़ी नजर रखी गई। एक घंटे तक चले अभ्यास में सिविल अस्पताल के डॉक्टर, पुलिसकर्मी, फायर और एंबुलेंस की टीमें भी शामिल रहीं।
बता दें कि मायावती ने कई बार अपनी सुरक्षा को लेकर खतरा जताया है। वह इस पर मीडिया में बयान भी दे चुकी हैं। मायावती जैसी दिखने वाली महिला को अस्पताल ले जाया गया। आसपास सिर्फ एनएसजी जवान ही मौजूद रहे।