उपजिलाधिकारी लवगीत कौर व पुलिस क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह ने, शुक्रवार को, दोपहर बाद नगर के मुख्य मार्गो का पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने लउडस्पीकर के माध्यम से सभी दुकानदारों से कहा कि…..
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Friday, April 29, 2022
बिधूना। नगर में निधार्रित मानक से आगे जाकर आतिक्रमण करने वाले व्यापारियों पर प्रशासन व पुलिस सख्त हो गयी है। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने नगर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों समेत अन्य लोगों को चेतावनी दी है कि वह नगर पंचायत द्वारा निधार्रित सीमा तक ही अतिक्रमण करें।
उन्होंने कहा कि नाले से आगे किये अतिक्रमण को स्वतः हटा लें। अन्यथा प्रशासन अभियान चलाकर उनका सभी सामान जब्त कर लेगा। अतिक्रमण से कोई हादसा होता है तो उसके लिए व्यापारी जिम्मेदार होगा।
उपजिलाधिकारी लवगीत कौर व पुलिस क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह ने, शुक्रवार को, दोपहर बाद नगर के मुख्य मार्गो का पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने लउडस्पीकर के माध्यम से सभी दुकानदारों से कहा कि वह नगर पंचायत द्वारा निधार्रित नाली की सीमा से आगे बोर्ड व ब्रंच आदि लगाकर उस पर सामान रखकर जो अतिक्रमण किया गया है। उसे तत्काल हटा लें, अन्यथा दो दिन में ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गो पर व्यापारियों द्वारा काले डामर तक सामान फैलाकर जो अतिक्रमण किया जा रहा है। उससे दुर्घटनाओं की सम्भवना बनी रहती है। जिनके लिए व्यापारी ही जिम्मेदार होगा। कहा कि इसलिए सभी व्यापारी अपना सामान नाला से पीछे रखे जिससे सड़क से निकलने वाले वाहनों व व्यक्तियों को कोई परेशानी न हो।
अधिकारियों ने कहा कि दो दिन का समय है। इस समय सीमा में सभी अपना-अपना सामान हटा लें। अन्यथा प्रशासन व पुलिस अभियान चलाकर अवैध रूप से सड़क के किनारे तक रखा गया सामान न केवल हटवा देगा। बल्कि, उसे जब्त भी कर लेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी व्यापारी की होगी। उन्होंने सड़के या सड़क के किनारे वाहन खड़े करने वाले वाहन स्वामियों से कहा कि वह किसी भी कीमत पर सड़क पर वाहन खड़े न करें। कहा कि वह अपने वाहन स्टैंड पर ही खड़े करें। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी सूजीत वर्मा समेत पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर