Breaking News

उल्टी साइड चल रहे ट्रक ने सफाई कर्मचारी को रौंदा, गुस्साए कर्मचारियों ने किया हंगामा, पुलिस ने ट्रक हिरासत में लिया

औरैया। मंगलवार की सुबह करीब दस बजे कोतवाली के पास सफाई कर रहे सफाई कर्मी को उल्टी दिशा से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। जिससे वह गम्भीर घायल हो गया। एम्बुलेंस से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथी सफाई कर्मी आक्रोशित हो उठे और हंगामा किया। परिजन भी रोते बिलखते पहुंच गए। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

पढीन दरवाजा निवासी 45 वर्षीय सुदीस बाल्मीकि नगर पालिका औरैया में नियमित कर्मचारी थे।मंगलवार की सुबह वह कोतवाली के पास सफाई कार्य कर रहे थे। इस बीच एक ट्रक तेज गति में उल्टी दिशा से आ रहा था और उसने सफाई कर्मचारी को रौंद दिया।

यूपी सूचना आयोग में जल्द शुरू हो सकती है अपीलों और शिकायतों को ऑनलाइन जमा कराने की व्यवस्था

यह देख अन्य सफाई कर्मी व स्थानीय लोग दौड़े तो चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। गम्भीर हालत में सफाई कर्मी को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना से सफाई कर्मचारी आक्रोशित हो उठे। आरोप था स्डक किनारे अवैध रूप से ट्रक और अन्य वाहन खड़े हैं। जिस कारण अधिकतर लोग उल्टी दिशा से वाहन निकालते है जिस कारण हादसा हुआ। सूचना पर रोते बिलखते परिजन भी आ गए। एसडीएम मनोज कुमार सीओ प्रदीप व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

मृतक के चार बेटे व एक बेटी है। पत्नी व बेटो का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ प्रदीप ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चालक की गिरफ्तारी की जाएगी।ट्रक को।कब्जे में लिया गया है।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...