ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की मृत्यु के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने शुक्रवार को बोला कि इस समाचार के बाद इराक में लोग खुशी मना रहे हैं व गलियों में डांस किया जा रहा है. माइक पोम्पियो ने लोगों की रैली का एक वीडियो साझा करते हुए कहा- “आजादी के लिए गलियों में इराक के लोग डांस कर रहे हैं व धन्यवाद दे रहे हैं कि जनरल सुलेमानी अब नहीं रहा.”
पोम्पियो की तरफ से ट्वीट किए गए 22 सेकेंड के इस वीडियो में लोग इराक के झंडे लेकर सड़क पर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो इराक के किसी अज्ञात स्थान का है.
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) कुद्स फोर्स के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी शुक्रवार को इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए.
तेहरान स्थित प्रेस टीवी के मुताबिक, आईआरजीसी ने शुक्रवार को एक बयान में बोला कि हमले में हशद शाबी या इराकी पॉपुलर मोबलाइजेशन फोसेर्ज (पीएमएफ) के डिप्टी कमांडर अबू महदी अल-मुहांदिस भी सुलेमानी के साथ मारे गए. बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट रोड पर उनके वाहन को निशाना बनाया गया.