वाराणसी। जनपद के धमरिया लोहता केराकतपुर निवासी रीना खातून ने बताया की वो मजदूरी करके अपना व परिवार का किसी तरह से पालन पोषण करती है। कुछ दिन पूर्व उनके मोबाइल नं. (06388689793) पर एक अज्ञात नंबर 8090705460 से फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने उससे बोला कि तुम्हारे नाम से प्रधानमंत्री का आवास आया है। अगर आवास लेना है तो तुम्हें इसके लिए 50,000 हजार रूपये देना पड़ेगा।
फोन कर रहे व्यक्ति ने आगे कहा कि, पैसा भेजते ही तुम्हारे खाते में 3 लाख 20000 हजार रूपया भेज दूंगा। जिसके झांसे में आकर रीना खातून ने पति के साथ जनसेवा केन्द्र मीना बाजार लोहता जाकर मोबाइल 7208937148 / 7351912901 पर फोन पे द्वारा रुपये भेज दिए। उक्त नम्बर किरन देवी के नाम से है जिसका खाता सं. 20156685197 आईएफसी कोड FINO 0001118 है। उसने बताए गए नंबर के माध्यम से तीन किश्तो में 43000/- डाल दिये।
उसके बाद जब उसने उस व्यक्ति से बात करने के लिए फोन मिलाया, तब से लेकर आज तक उसका मोबाइल बंद बता रहा है। अपने साथ ठगी किये जाने का आभास होने पर रीना ने आज जिला मुख्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट-जमील अख्तर