Breaking News

योगी सरकार के ट्रिपल टी फॉर्मूला से कोरोना की जंग जीतना यूपी के लिए हुआ और भी आसान, जरुर पढ़े

यूपी में कोरोना संक्रमण को काबू करने में सीएम योगी का ट्रिपल टी फॉर्मूला कारगर साबित हुआ है. योगी के ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट फॉर्मूले का ही असर है कि कोरोना के दैनिक मामले 1 हजार से कम आ गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1.14 लाख नए मामले दर्ज किए गए जो 2 महीने में सबसे कम हैं. वहीं कोरोना केसों के मामलों में गिरावट के साथ ही कुछ राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों (Union Territories) ने लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील देनी शुरू कर दी गई है.

राजधानी दिल्ली में 7 जून से बाजारों और मॉल को फिर से खोला जाएगा साथ ही मेट्रो सेवाओं (Metro) को फिर से शुरू की जाएगी. जबकि महाराष्ट्र साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट और जिलों में ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता के आधार पर लॉकडाउन को ढील देने और प्रतिबंधों को कम करने के लिए पांच-स्तरीय योजना (Five-Tier Plan) लागू करेगा.

पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना के सिर्फ 700 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 15,600 रह गई है. इसके अलावा इस अवधि में 3.10 लाख टेस्ट भी किए गए.

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...